HINDI
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई
जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई
मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई
ENGLISH
Life was a star in
He was considered extremely cute
He then sank drowned
Look at the courtyard of Amber
How many stars the Broken
It left many dear
Where were omitted then met
Speak to the broken wires
When Amber celebrates mourning
Let bygones be bygones
In life she was a flower
You were the continual surrender
Then it was dried dried
Look at the chest of Madhuban
Dry how its buds
How Vllriya Murjain
Where the Murjain then Kilin
Speak on dried flowers
Madhuban is believing when noise
Let bygones be bygones
Life was a cup of honey
You had to give body, mind
He then broke broken
Grab a drink at the courtyard
How many cups are shaken
Do not fall into the earth
When you get up in the fall
Speak to the broken cups
When pot repent
Let bygones be bygones
Are made of soft clay
If the declining honey burst
've Come up short life
The cups are broken
However, in a drink
Are dwindling honey, honey cups
Who are the victims of drunkenness
They only do honey robbed
Raw drinking habits
Cups down on the attachment
True honey fired
When cries yells
Let bygones be bygones
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई
जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई
मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई
ENGLISH
Life was a star in
He was considered extremely cute
He then sank drowned
Look at the courtyard of Amber
How many stars the Broken
It left many dear
Where were omitted then met
Speak to the broken wires
When Amber celebrates mourning
Let bygones be bygones
In life she was a flower
You were the continual surrender
Then it was dried dried
Look at the chest of Madhuban
Dry how its buds
How Vllriya Murjain
Where the Murjain then Kilin
Speak on dried flowers
Madhuban is believing when noise
Let bygones be bygones
Life was a cup of honey
You had to give body, mind
He then broke broken
Grab a drink at the courtyard
How many cups are shaken
Do not fall into the earth
When you get up in the fall
Speak to the broken cups
When pot repent
Let bygones be bygones
Are made of soft clay
If the declining honey burst
've Come up short life
The cups are broken
However, in a drink
Are dwindling honey, honey cups
Who are the victims of drunkenness
They only do honey robbed
Raw drinking habits
Cups down on the attachment
True honey fired
When cries yells
Let bygones be bygones
No comments:
Post a Comment